Top 100+ Computer Quizs 2024 ,computer Gk In Hindi

2024 के टॉप 100+ सामान्य ज्ञान प्रश्न

सामान्य ज्ञान (Computer General Knowledge) किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या ज्ञानवर्धन के लिए महत्वपूर्ण होता है। यहाँ पर 2024 के लिए कुछ प्रमुख सामान्य ज्ञान प्रश्न दिए गए हैं जो विभिन्न विषयों पर आधारित हैं, Computer Gk Quizs Top 100

ppTbvJwc61
Quiz
Q1.निम्नलिखित में से सामान्य तौर पर प्रयोग किए जाने वाली फ्लॉपी डिस्कैट का साइज क्या है ?
(a) 3 1 2 “
(b) 5″
(c) 4″
(d) 3″
Show Answer
Q.2 रडार के आविष्कारक कौन थे?
(a) जे. एच. वान टैसेल
(b) विल्हेल्म के. रोएन्टजेन
(c) पी. टी. फार्न्सवर्थ
(d) ए. एच. टेलर एवं लियो सी. यंग
Show Answer
Q3. ‘‘पेन्टियम चिप’’ के सृजन से निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति जुड़ा है ?
(a) अरुण नेत्रवल्ली
(b) सबीर भाटिया
(c) सी. कुमार पटेल
(d) विनोद धाम
Show Answer
Q4. किसने पहला स्वचालित वाहन (ऑटोमोबाइल) बनाया था?
(a) गोटलिब डेमलेर
(b) हेनरी फोर्ड
(c) रूडोल्फ डीजल
(d) कार्ल बेन्ज
Show Answer
Q5. निम्नलिखित में से वह कंपनी कौन-सी है जिसने ट्रांजिस्टर रेडियो का आविष्कार किया था?
(a) सोनी
(b) ग्रंडिग
(c) पैनासोनिक
(d) टेल्सट्रा
Show Answer
Q6. ‘वीडियो टेप’ का आविष्कार किसने किया था?
(a) रिचर्ड जेम्स ने
(b) चार्ल्स गिन्सबर्ग ने
(c) पी.टी. फन्स्वर्थ ने
(d) जार्जेस द मेस्ट्राल ने
Show Answer
Q7. ‘‘वाइस मेल’’ का आविष्कार किसने किया था?
(a) गोर्डन मैथ्यूज
(b) अलेक्जेडर ग्राहम बेल
(c) जे० ए० फ्लेमिंग
(d) वी० पाल्सेन
Show Answer
Q8. पोलियो टीके (मुखीय) का अन्वेश किसने किया था?
(a) जोनास साल्क
(b) अल्बर्ट सैब्रिन
(c) बर्कहोल्डर
(d) राबर्ट कोच
Show Answer
Q9. “ज्यामिति का जनक” (Father of Geometry) किसे कहते हैं?
(a) पाइथागोरस
(b) यूक्लिड
(c) अरस्तू
(d) केप्लर
Show Answer
Q10. सेलुलर फोन का पिता किसको कहा जाता है?
(a) लीनस टोर्वाल्ड
(b) पर्सी लेबारान स्पेंसर
(c) फ्रेड मोरिसन
(d) मार्टिन कूपर
Show Answer
Q11. शल्य चिकित्सा के लिए कृत्रिम हृदय का प्रयोग किसने शुरू किया था?
(a) क्रिश्चियन बर्नार्ड
(b) माइकल दि बैकी
(c) वाल्टन लिल्लेहेल
(d) डेन्टन कूली
Show Answer
Q12. डाक मीटर का _____ द्वारा आविष्कार किया गया था।
(a) फ्योदोर पिरोत्सकी
(b) आर्थर पिटनी
(c) फ्रिट्‌ज पफ्ल्युमर
(d) स्टीफन पेरी
Show Answer
Q13. स्टीरियो का ________ द्वारा आविष्कार किया गया था।
(a) जॉन बार्बर
(b) टिम बर्नर्स-ली
(c) ऐलन ब्लूमलीन
(d) डेविड ब्रूस्टर
Show Answer
Q14. आधुनिक आवर्त्त सारणी का आविष्कार किसने किया था?
(a) फैराडे
(b) मेंडेलिव
(c) न्यूटन
(d) बोर
Show Answer
Uttar Pradesh General Knowledge (UP GK) – Uttar Pradesh GK Questions
Q15. ऑप्टीकल फाइबर का आविष्कार किसने किया?
(a) सैमुएल कोहेन
(b) नरिन्दर कपानी
(c) पर्सी एल. स्पेन्सर
(d) टी. एच. मइमाह
Show Answer
Q16. उस वैज्ञानिक का नाम बताइए जिन्होंने ये साबित किया कि पेड़ों में प्राण होते हैं?
(a) मेंडल
(b) ह्‌यूगो डी व्रीज
(c) जगदीश चंद्र बसु
(d) रॉबर्ट ब्राउन
Show Answer
Q17. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी?
(a) अर्नेस्ट रदफोर्ड ने
(b) मैक्स प्लैंक ने
(c) जोसेफ थॉम्सन ने
(d) ऐल्बर्ट आइन्स्टाईन ने
Show Answer
Uttar Pradesh General Knowledge (UP GK) – Uttar Pradesh GK Questions
Q18. पदार्थों की कठोरता को मापने के साधन को कहा जाता है :
(a) ल्युसीमीटर
(b) सेरौनोग्राफ
(c) ड्‌यूरोमीटर
(d) हाइग्रोमीटर
Show Answer
Q19. बारूद का आविष्कार किया था?
(a) रोजर बेकन ने
(b) कोल्ट ने
(c) सी. वी. रमण ने
(d) डॉ० गैटिंग ने
Show Answer
Q20. पहले तापयनिक वाल्व का आविष्कार किया था?
(a) थॉमस एडिसन ने
(b) रिचर्डसन ने
(c) जे. ए. फ्लेमिंग ने
(d) लीड फॉरेस्ट ने
Show Answer
Q21. एक्स-किरणों की खोज किसने की थी?
(a) गोल्डस्टीन
(b) थॉमसन
(c) रोन्टजन
(d) विएन
Show Answer
Q22. ओटो हाह्‌न किस आविष्कार के लिए प्रसिद्ध है?
(a) एटम बम
(b) टेलीविजन
(c) एक्स-किरणें
(d) खनक का सेफ्टी लैंप
Show Answer
Q23. X किरण की खोज किसने की थी?
(a) डब्ल्यू.सी. रॉन्टजन
(b) अल्बर्ट आइंस्टीन
(c) सैमुएल कोहेन
(d) एडवर्ड टेलर
Show Answer
Q24. लेप्रॉसी बेसिलस का आविष्कार किया था?
(a) कोच (Koch) ने
(b) हैन्सेन ने
(c) फ्लेमिंग ने
(d) हार्वे ने
Show Answer
Q25. सीमेंट की खोज किसने की?
(a) आगसिट
(b) एल्बर्ट्‌स मैगनस
(c) जोसेफ आस्पदिन
(d) जैनसीन
Show Answer
Q26. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी की खोज किसने की थी?
(a) गरहन और शॉर्ट
(b) नॉल और रुस्का
(c) फारमर और मूर
(d) जान्सीन और जान्सीन
Show Answer
Q27. बैक्टीरिया की खोज सबसे पहले किसने की थी?
(a) ए.वी. लीउवेनहॉक
(b) रॉबर्ट हुक
(c) रॉबर्ट कोच
(d) लुई पास्चर
Show Answer
Q28. ‘चेचक’ के लिए टीके (वैक्सीनेशन) का आविष्कार किसने किया था?
(a) सर फ्रेड्रिक ग्रांट बैंटिंग
(b) सर एलेग्जेंडर फ़्लेमिंग
(c) एडवर्ड जेन्नर
(d) लुई पास्चर
Show Answer
Q29. पेनिसिलीन की खोज किसने की थी?
(a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(b) लुई पास्चर
(c) ड्रेसर
(d) एडवर्ड जेनर
Show Answer
Q30. टीका (वैक्सिनेशन) का आविष्कार किसने किया था?
(a) जेम्ज सिम्पसन
(b) एडवर्ड जेनर
(c) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(d) क्रिस्टियन बर्नार्ड
Show Answer
Q31. जेट इन्जन का आविष्कार किस ने किया था?
(a) कार्ल बेन्ज
(b) सर फै्रंक व्हिट्‌टल
(c) थॉमस सेबरी
(d) माइकल फैराडे
Show Answer
Q32. हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया?
(a) जे. रॉबर्ट ओप्पेनहाइमर
(b) एलबर्ट आइन्सटाइन
(c) सैमुएल कोहेन
(d) एडवर्ड टेलर
Show Answer
Q33. टेलिफोन का आविष्कार किसने किया?
(a) जी. मार्कोनी
(b) एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
(c) जे. एल. बेर्ड
(d) थॉमस बेरो
Show Answer
Q34. वायुयान का आविष्कार किसने किया?
(a) ओर्विल और विलियम राइट
(b) हेनरी फोर्ड
(c) बोइंग
(d) कार्ल बेंज
Show Answer
Q35. कम्प्यूटर के आविष्कारक थे—
(a) फैरेडे
(b) मैक्सवेल
(c) बैब्बेज
(d) बिल गेट्‌स
Show Answer
Uttar Pradesh General Knowledge (UP GK) – Uttar Pradesh GK Questions
Q36. नमी का माप……….के द्वारा किया जाता है—
(a) लैक्टोमीटर
(b) पोलारीमीटर
(c) थरमामीटर
(d) हाईग्रोमीटर
Show Answer
Q37. शून्य की खोज किसने की?
(a) वाराहमिहिर
(b) आर्यभट्‌ट
(c) भास्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q38. हेलिकॉप्टर का आविष्कार किसने किया?
(a) कोपरनिकस
(b) सिकोर्स्की
(c) कॉकरेल
(d) ड्रिंकर
Show Answer
Q39. कार्टून पात्रों —“मैन्ड्रैक द मैजीशियन” तथा “फैंटम” का सृजन निम्नलिखित में से किसने किया था?
(a) ली फॉक ने
(b) गोसिणी ने
(c) यूडेरजो ने
(d) डेरिक हॉकरिज
Show Answer
Q40. निम्नलिखित में से उस टीम का नेता कौन था जिसमें मोजेइक (Mosaic) नामक ‘‘वेब ब्रोसर’’ का विकास किया था?
(a) मार्क एंडरसन
(b) बॉब काहन
(c) पॉल मोकापेट्रिस
(d) टिम बर्नर्स -ली
Show Answer
Q41. चार्ल्स बैब्बेज ने निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन बनाई थी?
(a) वैश्लेषिक इंजन
(b) अंकगणितीय इंजन
(c) सारणीयन यंत्र
(d) छिद्रित कार्ड
Show Answer
Q42. नाइलॉन के आविष्कार के साथ कौन सम्बन्धित है?
(a) लुई पाश्चर
(b) जे० निसेफोर निपसे
(c) जॉन कॉरबट
(d) डॉ०वैलेस एच०कैरोथर्स
Show Answer
Q43. सौर प्रणाली का आविष्कार किसने किया था?
(a) न्यूटन
(b) जॉन हैडली
(c) कॉपरनिकस
(d) गैलिलियो
Show Answer
Q44. इंसुलिन का आविष्कार किसने किया?
(a) एफ. वांटिंग
(b) एडवर्ड जेनर
(c) रोनाल्ड रॉस
(d) एस.ए. वेक्समैन
Show Answer
Q45. मोतियाबिंद के इलाज के लिए किस दवा का प्रयोग किया जाता है?
(a) फेक्सोफेनाडाईन
(b) कीटोकोनाजोल
(c) लेटनोप्रोस्ट
(d) इबुप्रोफेन
Show Answer
Q46. रुधिर वर्ग का पता लगाया था :
(a) विलियम हार्वे ने
(b) लैंडस्टीनर ने
(c) पॉवलोव ने
(d) अलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने
Show Answer
Uttar Pradesh General Knowledge (UP GK) – Uttar Pradesh GK Questions
Q47. वर्ष 1749 में तड़ित-चालक का आविष्कार किसने किया था?
(a) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(b) निकोला टेस्ला
(c) ऐली व्हिटनी
(d) जॉर्ज वाशिंगटन
Show Answer
Q48. दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है?
(a) हाइड्रोमीटर
(b) लैक्टोमीटर
(c) स्टैलग्मोमीटर
(d) थर्मोमीटर
Show Answer
Q49. मौसमविज्ञान किसका विज्ञान है?
(a) मौसम का
(b) उल्काओं का
(c) धातुओं का
(d) भूकंपों का
Show Answer
Q50. औषधियों और उनके कार्य का अध्ययन क्या कहलाता है?
(a) औषध निर्माण (विज्ञान)
(b) जीवाश्म – प्राणि विज्ञान
(c) औषध (प्रभाव) विज्ञान
(d) जीवाश्म – विज्ञान
Show Answer
Q51. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी?
(a) रदरफोर्ड
(b) हेनरी बेक्वेरेल
(c) रोएंटजेन
(d) आइंस्टाइन
Show Answer
Q52. जे बी डनलप ने किसका आविष्कार किया था?
(a) न्यूमेटिक रबर टायर
(b) कार म्यूजिक सिस्टम
(c) स्टीयरिंग व्हील
(d) डीजल इंजन
Show Answer
Q53. मूलीय दाब किससे मापा जाता है?
(a) बैरोमीटर
(b) ऐटमोमीटर
(c) मैनोमीटर
(d) ऑक्सेनोमीटर
Show Answer
Q54. कौन-से वैज्ञानिक द्वारा रेडियोधर्मी तत्त्व रेडियम की खोज की गई?
(a) मैरी क्यूरी
(b) आइजक न्यूटन
(c) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(d) बेंजामिन फ्रैंकलिन
Show Answer
Q55. वेगमापी (टैकोमीटर) का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?
(a) गुरुत्वाकर्षण
(b) घूर्णन गति
(c) पृष्ठीय तनाव
(d) परिक्षेपण शक्ति
Show Answer
Q56. प्राणीविज्ञान की शाखा का नाम जिसमें पशु व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है?
(a) पारिस्थितिकी
(b) शरीर विज्ञान
(c) जीव पारिस्थितिकी
(d) शरीररचना-विज्ञान
Show Answer
Q57. निम्न में से किस वैज्ञानिक ने ‘mesotron’ का नाम ‘meson’ दिया?
(a) हंस एडॉल्फ व्रुेब्स
(b) कार्ल डेविड एंडरसन
(c) डॉ होमी जहांगीर भाभा
(d) विलियम बुएह्लेर
Show Answer
Q58. ऐनीमोमीटर किसका माप करता है?
(a) प्रकाश की गति
(b) वायु की गति
(c) जल धारा की गति
(d) उपग्रह की गति
Show Answer
Q59. क्रिस्कोग्राफ का आविष्कार किसने किया था?
(a) एस.एन. बोस
(b) पी.सी. राय
(c) जे.सी. बोस
(d) पी.सी. महालनोबिस
Show Answer
Q60. कांटेक्ट लेंस का आविष्कार किसने किया?
(a) एर्निको फेर्मी
(b) एडॉल्फ गैस्टन यूजेन फिक
(c) सैंडफोर्ड फ्लेमिंग
(d) बेनोईट फोर्नीरोन
Show Answer
Q61. आई वी एफ (पात्रे निषेचन) तकनीक का सबसे पहले इनके द्वारा आविष्कार किया गया:
(a) पैट्रिक स्टेप्टो और रॉबर्ट एडवर्ड्‌स
(b) डॉ. हेनरी डिक्सन
(c) रॉबर्टसन
(d) डॉ. मार्टिन कूपर
Show Answer
Q62. एयरबैग का आविष्कार किसने किया?
(a) राइट बंधु
(b) रेनोल्ड बी. जॉनसन
(c) ऐसन जोर्डनॉफ
(d) केन कुटारागी
Show Answer
Q63. यूनिवर्सल मानक समय का आविष्कार किसने किया?
(a) एनरिको फर्मी
(b) एडॉल्फ गैस्टन यूजेन फिक
(c) सैंडफोर्ड फ्लेमिंग
(d) बेनोइट फोर्नीरोन
Show Answer
Q64. वह यंत्र जो अत्यधिक तापक्रम मापता है कहलाता है:
(a) पायरोमीटर
(b) पायरोस्कोप
(c) पायरैनोमीटर
(d) पायक्नोमीटर
Show Answer
Q65. गति का अध्ययन कहलाता है:
(a) काइनैटिक्स्‌
(b) काइनेमैटिक्स्‌
(c) मैकेनिक्स्‌
(d) नॉटिक्स्‌
Show Answer
Q66. ‘पोर्टलैंड सीमेंट’ का आविष्कार किसने किया था?
(a) माइकल फैराडे
(b) गुल्येल्मो मार्कोनी
(c) जोसेफ एस्पडिन
(d) आइजक न्यूटन
Show Answer
Q67. जीवाणुभोजी किसके द्वारा खोजा गया था?
(a) फेलिक्स डी हेरेल और फ्रेडेरिक ट्‌वोर्ट
(b) क्लूयवेर और निएल
(c) पॉल ऐहर्लिच
(d) बुरिल और स्मिथ
Show Answer
Q68. बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया था?
(a) थॉमस मोर
(b) थॉमस अल्वा एडीसन
(c) जेम्स वॉट
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q69. मर्मिकोलॉजी किसका अध्ययन है?
(a) कीट
(b) चींटियों
(c) क्रस्टेशियाई
(d) आर्थ्रोपॉड्‌स
Show Answer
Q70. ‘सहलग्नता’ की खोज किसने की थी?
(a) ब्लैकस्ली
(b) मार्गन
(c) म्यूलर
(d) बैटेसन
Show Answer
Q71. ………….. यंत्र कंपन करती हुई तार के नियमों का अध्ययन करने के लिए इस्तेमाल होता है।
(a) द्रवघनत्वमापी
(b) सोनोमीटर
(c) रक्तदाबमापी
(d) विद्युतमापी
Show Answer
Q72. प्रतिरक्षण तकनीक का विकास किसने किया था?
(a) जोसेफ लिस्टर
(b) लुई पास्चर
(c) एडवर्ड जेंनर
(d) रॉबर्ट कोच
Show Answer
Q73. वायुमंडलीय घटना के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
(a) फलित-ज्योतिष
(b) मौसम विज्ञान
(c) भूकम्प विज्ञान
(d) खगोल विज्ञान
Show Answer
Q74. प्रथम ऐंन्टीबायोटिक की खोज किसने की थी?
(a) डब्लू फ्लेमिंग
(b) सी वाक्स्मैन
(c) लुईस पास्चर
(d) ऐ फ्लेमिंग
Show Answer
Q75. विद्युत धारा का मापन निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग करके किया जाता है?
(a) एमीटर
(b) वोल्टमीटर
(c) एनीमोमीटर
(d) वॉटमीटर
Show Answer
Q76. निम्नलिखित में से किसने ‘कालमापी’ का आविष्कार किया?
(a) जॉन हैरिसन
(b) विलियम हार्वे
(c) फ्राइज़ ग्रीन
(d) रॉबर्ट कोच
Show Answer
Q77. इसकी खोज के कारण वाक्स्मैन को नोबेल पुरस्कार दिया गया :
(a) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(b) क्लोरोमाइसिटिन
(c) निओमाइसिन
(d) पेनिसिलीन
Show Answer
Q78. कॉर्ल लैंडस्टीनर निम्नलिखित में से किसके अविष्कार के लिए जाने जाते हैं ?
(a) क्रेस्कोग्राफ
(b) रेडियोसक्रियता
(c) रक्त समूह
(d) एक्स किरण
Show Answer
Q79. प्रतिवर्ती प्रतिलिपि की खोज किसके द्वारा हुई:
(a) बीडल तथा टैटम
(b) वाटसन तथा क्रिक
(c) टेमिन तथा बाल्टीमोर
(d) हर गोविन्द खुराना
Show Answer
Q80. निम्नलिखित में से किसने ‘प्राकृतिक चयन का सिद्धांत’ दिया था ?
(a) रिक्टर
(b)लेमार्क
(c) डार्विन
(d) रेडी
Show Answer
Q81. निम्नलिखित में से किसे ‘औषधि विज्ञान का जनक’ माना जाता है ?
(a) डार्विन
(b)हिप्पोव्रुेटस
(c) हेकेल
(d) एडवर्ड जेनर
Show Answer
Q82. होम्योपैथी के संस्थापक कौन हैं?
(a) वॉक्समैन
(b) लैनेक
(c) हैनीमैन
(d) डोमैक
Show Answer
Q83. पारद थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था?
(a) फॉरेनहाइट
(b) न्यूटन
(c) गैलीलियो
(d) प्रीस्टले
Show Answer
Q84. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
(a) आर.ए. मिल्लीकन
(b) लुई ब्रेल
(c) लॉरेंस
(d) जे.एल. बेयर्ड
Show Answer
Q85. निम्नतम तापमान किसके द्वारा मापा जाता है?
(a) अधिकतम पठन थर्मामीटर
(b) निम्नतम पठन थर्मामीटर
(c) पारद-थर्मामीटर
(d) एल्कोहल थर्मामीटर
Show Answer
Q86. सेफ्टी रेजर का आविष्कार किसने किया?
(a) जिलेट
(b) स्टीव चेर
(c) स्टीव जोब
(d) लार स्ट्रॉस
Show Answer
Q87. शैवाल विज्ञान किसका अध्ययन है?
(a) जीवाणु
(b) शैवाल
(c) कवक
(d) लाइकेन
Show Answer
Q88. ‘जीन’ शब्द को गढ़ने से संबद्ध व्यक्ति का नाम बताइए?
(a) वालडेयर
(b) मेंडेल
(c) जोहानसेन
(d) मॉर्गन
Show Answer
Q89. दाब के मापन के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
(a) एनिमोमीटर
(b) एनरॉयड बैरोमीटर
(c) हाइग्रोमीटर
(d) थर्मोमीटर
Show Answer
Q90. विद्युत और चुम्बकत्व के बीच लिंक की खोज किसने की थी?
(a) वोल्टा
(b) मैक्सवेल
(c) डीजल
(d) माइकल फैराडे
Show Answer
Q91. ऐरेनियोलॉजी किसका अध्ययन है?
(a) मक्खी पालन
(b) माहूँ (aphids)का अध्ययन
(c) बरुथी (mites) का अध्ययन
(d) मकड़ो (spiders) का अध्ययन
Show Answer
Q92. क्षेत्रमापी (planimeter)का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?
(a) क्षेत्र की ऊँचाई
(b) दिशा
(c) सड़क की दूरी
(d) क्षेत्रफल
Show Answer
Q93. गैस इंजन का आविष्कार किसने किया था?
(a) चार्ल्स
(b) डेवी
(c) डैम्लर
(d) डीजल
Show Answer
Q94. वृक्ष संवर्धन किसका अध्ययन है?
(a) वृक्षों एवं वनस्पति की खेती
(b) बागवानी कला
(c) पादप जीवन का विज्ञान
(d) फसल उगाने की कला
Show Answer
Q95. वेंटुरीमीटर का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?
(a) तरल के प्रवाह की दर
(b) तरल दाब
(c) पृष्ठीय तनाव
(d) तरल घनत्व
Show Answer
Q96. मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था?
(a) टिम बर्नर्स – ली
(b) रेमंड सैमुअल टॉमलिन्सन
(c) चक हुल
(d) मार्टिन कूपर
Show Answer
Q97. सिस्मोग्राफी किसका विज्ञान है?
(a) नदियाँ
(b) भूकंप
(c) ज्वालामुखी
(d) पर्वत
Show Answer
Q98. लाइसीमीटर निम्नलिखित में से किसका अनुमान लगाने में सहायक होता है?
(a) वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन
(b) सापेक्ष आर्द्रता
(c) वाष्प दाब
(d) वायु की दिशा
Show Answer
Q99. अवरक्त विकिरणों का पता किससे लगाया जाता है?
(a) उत्तापमापी (पाइरोमीटर)
(b) नैनोमीटर
(c) फोटोमीटर
(d) स्पेक्ट्रोमीटर
Show Answer
Q100. ‘क्रायोजेनिक्स’ किसका अध्ययन है?
(a) उच्च तापमान
(b) अतिचालक
(c) ईंधन उत्पादन
(d) न्यून तापमान
Show Answer

Join Our Channels

Uttar Pradesh General Knowledge (UP GK) – Uttar Pradesh GK Questions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *