SSC GD Result 2023 Declared @ssc.nic.in, ssc-gd-constable-result-2023

SSC GD result-2023:जारी हुआ एसएससी जीडी का रिजल्ट, वेबसाइट ssc.nic.in डाउनलोड लिंक करें चेक:

SSC GD result-2023:जारी हुआ एसएससी जीडी का रिजल्ट, वेबसाइट ssc.nic.in डाउनलोड लिंक करें चेक:
SSC GD result-2023:जारी हुआ एसएससी जीडी का रिजल्ट, वेबसाइट ssc.nic.in डाउनलोड लिंक करें चेक:

SSC GD परिणाम 2023 घोषित : SSC GD 2023 परीक्षा में उपस्थित होने
वाले लाखों SSC उम्मीदवार, जो SSC GD कॉन्स्टेबल परिणाम 2023 के जारी
होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो 08 अप्रैल 2023 को www.ssc.nic.in पर
जारी किया गया है। अधिकारियों ने एसएससी जीडी परिणाम 2023 की घोषणा
के साथ श्रेणी-वार Ssc Gd Cut -Off अंक भी जारी किए हैं। लिखित
परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार Ctrl+F शॉर्टकट का उपयोग करके
योग्यता सूची पीडीएफ से शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक
परीक्षा (पीएसटी) के लिए अपनीयोग्यता की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
एसएससी जीडी रिजल्ट और मेरिट लिस्टपीडीऍफ़ डाउनलोड करने का सीधा लिंक
नीचे दिए गए Artical में साझा किया गया है।

Sarkari Ssc Result 2023 Released: 

(SSC) यानी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से Gd Constable  पदों के लिए परिणाम 8 APRIL 2023 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in की मदद से जारी कर दिया गया है। सीएपीएफ में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में SSF, राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 में 10 जनवरी से 12 फरवरी, 2023 तक कंप्यूटर टेस्ट मोड में सिपाही (जीडी) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट / फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए योग्य हैं।

SSC GD कांस्टेबल जीडी रिजल्ट 2023 ऐसे करें डाउनलोड करें PDF :

एसएससी रिजल्ट की जांच करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले, आपको एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का URL है – https://ssc.nic.in/
  • होमपेज पर आपको कॉर्नर में ‘रिजल्ट’ टैब का सिलेक्शन करना होगा।
  • अब, आपको उस परीक्षा का चयन करना होगा जिसका रिजल्ट आप जांचना चाहते हैं।
  • एक नया पृष्ठ खुलेगा, इसके बाद ‘CONSTABLE GD’ के लिंक पर जाएं.।
  • अब आपके सामने सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की एक पीडीएफ फाइल खुलकर आ जाएगी।
  • कैंडिडेट्स की एक पीडीएफ फाइल खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको CTRL+F या FIND पर क्लिक करें ।
  • अब आप रोल नंबर या नाम डालकर अपना रिजल्सट सर्च कर सकतें हैं 
  • SSC GD Constable Result 2023 Direct Link पर क्लिक करें (Download Here)

SSC GD Constable Result 2023: एसएससी जीडी रिजल्ट में आगे की प्रक्रिया:

SSC GD CONSTABLE  रिजल्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को अब शारीरिक मानक परीक्षण, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से होकर गुजरना होगा। चयन के सभी दौरों को पास करने वालों को पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *