सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (General Knowledge Quiz) – सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर

General Knowledge Questions With Answers In Hindi :-

General Knowledge (सामान्य ज्ञान) हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न केवल हमें दुनिया की समझ बढ़ाता है, बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, और अन्य सरकारी परीक्षाओं (Competitive Exams) में भी सहायक होता है। यहाँ हम कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उनके उत्तर प्रस्तुत कर रहे हैं, जो आपकी तैयारी में मदद करेंगे।

सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर (General Knowledge Questions and Answers):

                
क्या आप टेस्ट देना चाहते हैं ?तो इस पर click करें —– Test Now
                
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Quiz
Q.1 सर्वाधिक यौगिक बनाने वाली अक्रिय गैस कौन-सा है?
(a) हीलियम
(b) निऑन
(c) आर्गन
(d) जेनॉन
Show Answer
Q.2 संविधान के किस अनुच्छेद में विधान सभा का गठन वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 160
(b) अनुच्छेद 170
(c) अनुच्छेद 180
(d) अनुच्छेद 190
Show Answer
Q.3 किन्हें वृक्क का क्रियात्मक एकक कहा जाता है?
(a) न्यूरॉन
(b) नेफ्रॉन
(c) ग्लोमेरुलस
(d) रेनल सेल
Show Answer
Q.4 जलियांवाला बाग कांड से क्षुब्ध होकर रवीन्द्रनाथ टैगोर ने कौन-सी उपाधि लौटा दी थी?
(a) भारत रत्न
(b) नाइटहुड की उपाधि
(c) पद्म विभूषण
(d) सर की उपाधि
Show Answer
Q.5 लंदन में टीपू सुल्तान की तलवार खरीदकर भारत कौन लाया?
(a) रतन टाटा
(b) मुकेश अंबानी
(c) विजय माल्या
(d) गौतम अडानी
Show Answer
Q.6 किस भारतीय राज्य में न्यूनतम वन क्षेत्र है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Show Answer
Q.7 टेनिस में ‘लव’ का क्या मतलब है?
(a) 15 अंक
(b) 30 अंक
(c) 40 अंक
(d) स्कोर जीरो
Show Answer
Q.8 किस बैंक को ‘भूमि बंधक बैंक’ कहा जाता है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) राष्ट्रीय आवास बैंक
(c) भूमि विकास बैंक
(d) ग्रामीण विकास बैंक
Show Answer
Q.9 एलोरा के विख्यात गुफा मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) हर्षवर्धन
(c) कृष्ण प्रथम
(d) अशोक
Show Answer
Q.10 बिना मंत्री पद ग्रहण किए सीधे भारत के प्रधानमंत्री कौन बने?
(a) मोरारजी देसाई
(b) चन्द्रशेखर
(c) वी.पी. सिंह
(d) इंद्र कुमार गुजराल
Show Answer
Q.11 समुद्र की गहराई मापने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है?
(a) रेडार
(b) सिस्मोग्राफी
(c) इको साउण्डिंग
(d) सोनार
Show Answer
Q.12 राज्य विधान सभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित है?
(a) 350
(b) 400
(c) 450
(d) 500
Show Answer
Q.13 नेल्सन सेल का उपयोग किसके निर्माण में होता है?
(a) अमोनिया
(b) यूरिया
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) हाइड्रोजन पेरोक्साइड
Show Answer
Q.14 किसे ‘धारावर्ष’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) भूमध्यरेखा
(b) ध्रुव
(c) उष्णकटिबंधीय क्षेत्र
(d) वायुमंडलीय चक्रवात
Show Answer
Q.15 ‘कोयल’ किस राज्य का राजकीय पक्षी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer
Q.16 पृथ्वी की आंतरिक संरचना की जानकारी का कौन-सा स्रोत सबसे अधिक महत्वपूर्ण है?
(a) ज्वालामुखी
(b) भूगर्भीय खनन
(c) भूकम्प विज्ञान
(d) गुरुत्वाकर्षण अध्ययन
Show Answer
Q.17 यौवनावस्था के पश्चात् थाइरॉक्सिन की कमी के कारण कौन-सा रोग हो जाता है?
(a) गण्डमाला
(b) मधुमेह
(c) मिक्सिडिमा
(d) रिकेट्स
Show Answer
Q.18 भूमि विकास बैंकों का प्रारम्भ कहाँ हुआ?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) मद्रास (चेन्नई)
(d) दिल्ली
Show Answer
Q.19 सैन्य विभाग ‘दीवान-ए-अर्जी’ की स्थापना किसने की?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) शेरशाह सूरी
(d) बाबर
Show Answer
Q.20 उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था?
(a) पाटलिपुत्र
(b) अवन्तिका
(c) वाराणसी
(d) मथुरा
Show Answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *