![पैन कार्ड लिंक करने की तिथि आगे बढी आम आदमी को मोहलत पैन कार्ड लिंक के लिए ,How to Check Aadhaar- Pan Link Status 1 Adhaar pan card Link Last Date :](https://vinaysmarttech.com/wp-content/uploads/2023/03/PAN-link-CARD-THUMBNAIL.jpg)
Table of Contents
Toggleपैन कार्ड लिंक करने की तिथि आगे बढी आम आदमी को राहत पैन कार्ड लिंक के लिए:
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि को सरकार ने आगे बढ़ा दिया है सरकार का फैसला है
कि पैन कार्ड आधार कार्ड से आधार कार्ड लिंक से करने की आखिरी तारीख को 30 जून 2023 कर दिया है
Adhaar pan card Link Last Date :30 June 2023
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की तिथि 30 जून 2023 कर दिया गया है बता दे, पहले आधार पैन कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 जुर्माना देकर
अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर सकते थे
लेकिन अब सरकार ने यह तिथि बढाकर 30 जून 2023 कर दिया है
Pan Card Link कुल पांच बार बढ़ाई गई तिथि :
23 मार्च 2023 को सीवीडीटी की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि टैक्सपयेर्स को और
राहत देने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि 5वी बार बढ़ाई गई है
जब सीवीडीटी में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट में बदलाव किया है
इस अंतिम तिथि के बाद निष्क्रिय हो जायेगा आपका पैन कार्ड :
अगर टैक्स पयेर्स 30 जून 2023 तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने में असमर्थ रहते है तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जायेगा ,
मतलब आप इनकम टैक्स से सम्बन्धित कोई कार्य नहीं कर पायेंगे जैसे टैक्स रिटर्न ,बैंकिंग सम्बंधित और स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टिंग बंद हो जाएगी
स्टेटस कैसे चेक करें -(How To Check Pan Link Status Check Online ) :
- Aadhar-Pan Link Status चेक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की Official website (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) को Open करें
- दुसरे स्टेप पर पर आपको पैन कार्ड लिंक स्टेटस पर क्लिक करें (https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status)
- अगले चरण में अपनी जरुरी जानकारी भरें और Sumbit पर क्लिक करें तो आपको अपने पैन कार्ड का स्टेटस प्रदर्शित होगा