बैंक खाते से आधार लिंक का स्टेटस जानें|Check Aadhaar Linking Status to Bank Account|

बैंक खाते से आधार लिंक का स्टेटस जानें|Check Aadhaar Linking Status to Bank Account|    ADHAR LINK STATUS CHECK

बता दें कि-: भारत सरकार लाभार्थियों के बैंक खातों में सभी सरकारी कल्याण योजनाओं के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) योजनाओं के तहत सब्सिडी प्रदान करती है।लाभार्थी को बैंक खाते में धन प्राप्त करने के लिए अपने आधार (Aadhaar) को कल्याणकारी योजना से जोड़ना होगा।इन सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए|आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ये देख सकते हैं कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं।कोई भी लाभार्थी अपने बैंक खाते को आधार से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं|

भारत सरकार सभी सरकारी कल्याण योजनाओं के लिए लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत सब्सिडी प्रदान करती है। इन योजनाओं का लाभ उठाने और अकाउंट में पैसे प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना ज़रूरी है।

अगर बैंक अकाउंट आधार से लिंक (Bank Account link with Aadhaar) नहीं होता है, तो बैंक खाते में सबसिटी ट्रान्सफर नहीं हो पाएगी। आप कैसे जानेंगें कि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है

आधार लिंक स्टेटस  किस तरह देख सकते है  इसका तरीका नीचे बताया गया है।

 आधार बैंक अकाउंट  से  लिंक है या नहीं कैसे पता करने का स्टेटस ऑनलाइन जानें

 

आप अपने अधर को आसानी से चेक कर सकते हैं की आधार  बैंक से लिंक है कि  नहीं

  1. Visit the official website of UIDAI.
  2. Click on the ‘Check Aadhaar/Bank Linking Status’ option.
  3. A new bank mapper page will appear on the screen.
  4. Enter your Unique Identification number (UID) or Virtual ID.
  5. Click on the ‘Send OTP’ option.
  6. Click on the ‘Submit’ button.
  7. The bank account which is linked with your Aadhaar will be shown on the screen

 

आप आधार कार्ड की Official Website (https://uidai.gov.in/en/) पर जाकर उसमें My Aadhaar Section पर Tap करना है उस पर जैसे ही जायेंगे तो कई सारी  सर्विसेज के विकल्प दिखाई देंगे जिसमें एक विकल्प

Check Aadhaar Bank Seeding Status पर Click करना है |उसके के बाद एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमें आपकी जानकारी भरने का विकल्प होगा उसमें अपनी जानकारी भरने के बाद |उसमें एक सेकुरिटी कोड भर देंगे जो बगल में ही होगा और Send Otp पर क्लिक कर देंगे | मोबाइल पर एक Otp जायेगा उस Otp को उसमें भर देंगे और एक पेज खुलकर आपके सामने आएगा जिसमें आपका आधार कार्ड जिस भी बैंक से लिंक है उसका विवरण दिया होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *